WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
गणेश भगवान शंकर और पार्वती मां के सबसे बड़े पुत्र है और इनके भाई का नाम कार्तिकेय है । इनके कई नाम है जैसे बप्पा, देवनायक, गजानन, विघ्नहर्ता, एकदंत आदि । गणेश जी के पूरे भारत में कई भक्त मौजूद है । हर साल गणेश चतुर्थी का त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है ।
गणेश जी की आरती करने के फायदे
1: सच्चे दिल से गणेश भगवान का नाम लेने से संकट खत्म हो जाता है।
2: गणेश जी की भक्ति करने से किसी भी कार्य में रुकावट नहीं आती ।
3: गणेश जी के नाम का जाप कभी भी किया जा सकता है ।
4: गणेश जी की भक्ति करने से परिवार में खुशी का माहौल बन जाता है।
Ganesh Aarti Pdf In Hindi
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
एकदंत दयावंत, चारभुजा धारी।
माथे पर तिलक सोहे, मूसे की सवारी॥
पान चढ़े, फूल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥
जै गणेश, जै गणेश, जै गणेश देवा॥
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
अपने निर्गुण स्वरूप को, गुणी गणेश गावूँ।
ब्रह्मा-विष्णु-शिव नमन करूँ, मन वाच कर्म सेवऊँ॥
भक्ति से भर दे जीवन को, सभी दुःख दूर करूँ।
मंगल मूर्ति गणेश की, आरती करूँ॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
आरती करूँ गणेश की, जो कोई नर गावै।
कहत शिवानंदन स्वामी, सुख संपति पावै॥
जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
Other Article